
सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारीगण को घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान शारदा नहर पुलिया के पास से तीन ऑटोलिफ्टर अभियुक्तो कुलदीप शुक्ला पुत्र सत्य प्रकाश शुक्ला निवासी नवीनगर थाना लहरपुर, जीशान पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी कचनार थाना कोतवाली देहात तथा रजी अहमद उर्फ राजा पुत्र अली अहमद निवासी कचनार थाना कोतवाली देहात को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनसे चोरी की 03 अदद मोटर साइकिलें बरामद हुई है। अभियुक्त कुलदीप व जीशान उपरोक्त के पास से एक-एक अदद तमंचा व चार अदद जिंदा व खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त रजी उपरोक्त के पास से एक अदद चाकू भी बरामद हुआ है। अभियुक्ततगण ने पूछताछ में बताया कि उक्त बरामद मोटरसाइकिलें अलग अलग स्थानों से चोरी की थी।
अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी व पुलिस कार्यवाही के संबंध में थाना लहरपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पश्चात् चालान न्यायालय किया गया है।