
- पिता समेत मृतका की मां तथा पास की रहने वाली महिला से भी पूछताछ जारी
- पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा थाने पहुंचकर किया संदिग्धो से पूछताछ
- बार-बार घटना स्थल पर ले जाया जा रहा पिता मोहित को
- पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कल तक हो सकता है खुलासा
- किसी ठोस सबूत तक पहुंची पुलिस
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा की लड़की का पिता मोहित ही है कातिल
रामपुर मथुरा-सीतापुर। स्थानीय कस्बा में चर्चित पांच वर्षीय मासूम तानी हत्याकांड में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना पुलिस मृतका तानी के पिता मोहित, उसकी मां तथा पास की रहने वाली एक महिला को थाना लेकर आई। अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा कि तानी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता मोहित ही है। पुलिस के बिना खुलासा के तथ्य उजागर होने शुरू हो गए। लोगों का मानना था कि पुलिस पूछताछ में तानी के पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसने पास के रहने वाले रामू के घर से विवाद होने के बाद सभी को जाने से मना किया था लेकिन तानी नहीं मानी और रामू के घर चली गई।
इसी बात से नाराज माहित तानी को लेकर खेत गया और वहां पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन यह किसी के भी गले नहीं उतर रहा। वहीं लोगों का यह भी मानना है कि रामू की पत्नी के मोहित से अवैध संबंध है। और इस बात को तानी ने देख लिया तभी मोहित और रामू की पत्नी ने मिलकर तानी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घटना को छिपाने के लिए उसके टुकड़े किए और उसके टुकड़ों को फेंक दिया।
कई घंटे तक थाना पर रूके पुलिस अधीक्षक –
आज जब मोहित को थाना लाया गया तो उसके बाद रामू की पत्नी तथा मोहित की पत्नी को भी पूछताछ के लिए लाया गया था। जानकारी होते ही देर शाम पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र भी थाना जा पहुंचे। जो कि करीब तीन घंटा तक रूके। जहां पर मीडिया को बाहर रखते हुए अंदर कड़ाई से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान थाना पुलिस कई बार गाड़ी में बैठाकर मोहित को उसके घर तथा घटनासथल पर जाया गया। अब वहां पर बार-बार क्यों ले जाया गया इसके पीछे भी लोगों का तर्क है कि तानी के शरीर के शेष टुकड़ों को बरामद करने के लिए तथा तानी को कहां पर मौत के घाट उतारा गया इसको देखने के लिए उसे ले जाया गया।
खुलासा करने से कन्नी काटती रही पुलिस –
इस मामले में पुलिस पूरा दिन मीडिया से दूरी बनाए रही। यहां तक कि थाना के अंदर तक किसी मीडियाकर्मी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इतना ही नहीं थाना के किसी भी पुलिसकर्मी को मीडिया से वार्ता तक करने की इजाजत नहीं थी। मीडिया के फोन तक पुलिस नहीं उठा रही थी। ऐसा लग रहा था कि अगर पुलिस मीडिया से वार्ता कर लेगी या पास खड़ी हो जाएगी तो अभी हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। इसीलिए कोई बात तक नहीं कर रहा था।
कैसे हुआ पुलिस को मोहित पर शक –
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व मोहित अपने घर से गायब हो गया था। जिसकी सूचना उसके परिवारीजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने जब उसकी लोकेशन पता की तो मालूम पड़ा कि वह न्यायालय सीतापुर के चक्कर लगा रहा है। बस यहीं से पुलिस का शक गहरा गया और उसको पकड़ कर पूछताछ की। अब पूछताछ में उसने क्या कबूल किया है यह पुलिस खुलासा नहीं कर रही है। एसपी की माने तो गुरूवार को इसका खुलासा हो सकता है। फिलहाल सच्चाई क्या है यह तो तभी पता चलेगा जब पुलिस इस कांड का खुलासा करेगी।