सीतापुर : 24 मुकदमें वाला हिस्ट्रीशीटर संग तीन चोर गिरफ्तार

सदरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े तीन शातिर चोर, चोरी का सामान भी हुआ बरामद

सीतापुर। महमूदाबाद थानाध्यक्ष अजय रावत ने मयफोर्स मुखबिर की सूचना पर बिसवां-सदरपुर मार्ग पर जदवापुर मोड़ के पास शनिवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। टोंकने पर तीनों युवक भागने लगे जिन्हें पुलिसबल द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूंछतांछ में युवकों ने अपने नाम विजय पुत्र छेदीलाल पुत्र, महेश व ओमकार पुत्रगण गोपी सर्व निवासी लोनियनपुरवा बदौरा थाना रेउसा बताया।

तलाशी लेने पर युवकों के पास से 33 हजार छह सौ रुपए नकद, एक टार्च, सफेद धातु की नौ जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया, तीन सिक्का, पीली धातु की दो जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कान के टप्स, एक जोड़ी बाली, एक अंगूठी, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुई।

जांच के दौरान पता चला कि पकड़े गए विजय पर महोली कोतवाली में पांच और लहरपुर व सदरपुर में दो-दो मुकदमें गैंगेस्टर एक्ट समेत कई अन्य संगीन धाराओं में दर्ज हैं। महेश पर बिसवां में सात, रेउसा में दस तथा थानगांव थाने पर सात मुकदमें गैंगेस्टर एक्ट समेत कई अन्य संगीन धाराओं समेत कुल 24 मुकदमें दर्ज हैं तथा महेश रेउसा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर किस्म के सक्रिय अपराधी हैं और जनपद में घूम-घूमकर घटनाओं को योजना बनाकर अंजाम देते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें