सीतापुर : चोरी का सामान सहित तीन चोर गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में 06 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ.राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों संतोष पुत्र शुभकरन नि0 रमुवापुर थाना कोतवाली देहात, कन्हई पुत्र साधू नि0 रमुवापुर थाना कोतवाली देहात तथा छोटे पुत्र दुन्ने नि0 ग्राम मुडाकलां थाना पिसावां को भवनपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

अभियुक्तगणों के पास से थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधी चोरी गये 10,700 रुपये, अंग्रेजी दवाइयां, एक अदद टूटी एलसीडी स्क्रीन व चोरी की घटना कारित करने हेतु प्रयोग में लाये जाने के लिये सब्बल, पेचकस, प्लास, चाभियों का गुच्छा बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त संतोष उपरोक्त से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। अभियुक्तो द्वारा 20/21 जनवरी की रात्रि नैपालापुर चैराहा स्थित मेडिकल स्टोर से नकदी व कीमती दवाइयाँ चोरी कर ली गयी थी जिसकी घटना सीसीटीवी मे भी रिकार्ड हुई थी।

घटना के संबंध में मेडिकल स्टोर के मालिक द्वारा थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 474/22 उपरोक्त पंजीकृत कराया गया था। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटे उपरोक्त के विरुद्ध जनपद सीतापुर के अतिरिक्त जनपद खीरी में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें