सीतापुर: शिकायतों का समय पर हो निस्तारण

महमूदाबाद तहसील में डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील महमूदाबाद में शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्षों को शिकायतों को तय समय में निस्तारण करने को कहा।

आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद मिथलेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 99 शिकायतों में से 12 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट