सीतापुर : जन शिकायतों का समय पर हो निस्तारण

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील बिसवां में जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अन्तरित की गयी।

डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस के तहत बिसवां तहसील में सुनी पीडि़तों की शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें, जिससे कि शिकायतकर्ताओं को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े।

डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस के तहत बिसवां तहसील में सुनी पीडि़तों की शिकायतें

उन्होंने आई0जी0आर0एस0 से संबंधित शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये ताकि ज्यादा शिकायतें अधिक समय तक लम्बित न रहे। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, उपजिलाधिकारी बिसवां पी0एल0 मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

406 में से 43 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण

तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 95 शिकायतों में से 09 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 89 प्रार्थना पत्रों में से 09, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 75 प्रार्थना पत्रों में से 09, तहसील लहरपुर में प्राप्त 48 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 42 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील सदर में प्राप्त 27 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महोली में प्राप्त 30 प्रार्थना-पत्रों में से 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक