सीतापुर : तीर्थ को मिली चार्जिंग स्टेशन की सौगात , CM ने किया वर्चुअली उद्घाटन

सीतापुर। आखिरकार नैमिषारण्य तीर्थ में ई-बसों के संचालन की आखिरी दुविधा भी आज दूर हो गई। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य तीर्थ में सुविधाजनक ई-बस सेवा की दिशा में बड़ी सौगात देते हुए रोडवेज बस स्टैंड के पास ही ‘नवनिर्मित चार्जिंग स्टेशन’ का लखनऊ से वर्चुअल शुभारम्भ किया। वहीं आज शाम करीब 4 बजे क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने उपरोक्त चार्जिंग स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव ने सीएम योगी के प्रति आभार प्रकट किया और तीर्थ में सुविधाजनक और प्रदूषण रहित परिवहन सुविधा के क्षेत्र में इस सौगात को बड़ी उपलब्धि बताते हुए जल्द ही इसी तरह तीर्थ में हेलीपोर्ट सुविधा सहित और भी कई विकास कार्य पूरे होने की बात कही। इस चार्जिंग स्टेशन के बारे में सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र गुप्ता बताया कि ई कल्चर (कार्बन मुक्त) परिवहन की दिशा में इस स्टेशन का निर्माण 3.81 की लागत से हुआ है। यहां एक साथ 4 बसें चार्ज हो सकती हैं। एक बस को फुल चार्ज होने में 45 से 50 मिनट लगेंगे। इस बिल्डिंग में ई-बसों की चार्जिंग सुविधा के साथ ही 4 दुकानों का छोटा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है वहीं महिला और पुरुष के लिए टॉयलेट ब्लॉक, ऑफिस रूम, 1 छोटा रेस्टोरेंट व ट्रांसफॉर्मर स्टेशन की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल अवस्थी, एसडीएम मिश्रिख पंकज सक्सेना, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस राघवेंद्र गुप्ता, विद्युत विभाग से एसडीओ शैलेन्द्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”