सीतापुर। जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया है। रेउसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जगदीश 45 पुत्र प्यारे लाल निवासी मुसैदाबाद थाना सदरपुर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने लड़के की ससुराल रेउसा थाना क्षेत्र के जमौली गांव शादी में जा रहे थे।
करन 26 पुत्र नारायन निवासी कठूरा थाना तम्बौर अपने मौसा राकेश 45 पुत्र जगतनाथ किशनपुरवा मजरा मुहारी थाना सकरन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर सुनील यादव ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं करन व उसका मौसा राकेश को गंभीर रूप घायल देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। रात में ही जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायलों के परिजनों लखनऊ के एक निजी क्लीनिक पर ले गये। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
घायलों की हालत चिंताजनक, कई जिला अस्पताल रेफर
वहीं रामकोट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इलाके के हरदोई सीतापुर मार्ग पर लोधौरा गाँव में एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली देहात के धर्मशाला गाँव निवासी नागेंद्र गन्ना तौलाने ट्रैक्टर ट्राली से जवाहरपुर चीनी मिल जा रहा था। रास्ते में हरदोई सीतापुर मार्ग पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े लोधौरा गांव निवासी विशाल 25 के ऊपर चढ़ गया। जिससे विशाल की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक को वाहन सहित रामकोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरा हादसा रामकोट के ही मधवापुर मार्ग पर हुआ। जहां पिसावां थाना क्षेत्र से बारात से वापस खैराबाद टेपों सवार लोगों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिससे टेंपो चालक शिवा 22 निवासी अकबरगंज खैराबाद एवं संतराम 50 निवासी दामोदरपुर थाना रामकोट की मौके पर मौत हो गई, एवं तीन लोग दीपू, अंकित एवं राजेश निवासी खैराबाद गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें 112 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
यह हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ। फिलहाल रामकोट पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी प्रकार मानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत संतोष कुमार पासी 40 पुत्र बालगोविंद निवासी उल्कापुर थाना तालगांव अपने भांजे की बारात मानपुर थाना क्षेत्र के बन्नी बाजदार रामपाल के यहां गया था। शादी कार्यक्रम के बाद सुबह वह अपनी बाइक से घर के लिए निकल लिया। उसके साथ गांव का ही सुरेंद्र कुमार 45 पुत्र छविनाथ दूसरी बाइक से साथ ही चल दिया।
सीतापुर बिसवां मार्ग पर सधुवापुर गांव के सामने, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें संतोष व सुरेंद्र घायल हो गये। परिजन घायलों को अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार कटियार ने बताया चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।