सीतापुर : परिवहन विभाग ने 35 वाहनों का किया चालान

सीतापुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में 19 मई, 2022 से 18 जून 2022 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आज 24 मई दिन मंगलवार को परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा स्कूल वाहन चालको की एक कार्यशाला का आयोजन रीजेन्सी स्कूल में किया गया।

कार्यशाला में उपस्थिति 50 से अधिक चालको को ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण द्वारा बताया गया कि स्कूल के सभी वाहनो को रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, परमिट सहित समस्त प्रपत्र वैध होने चाहिए तथा चालको को भी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य की जाॅच अवश्य करानी चाहिए साथ ही पुलिस द्वारा चालको के चरित्र का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए।

फसट्र एड बाक्स व अग्निशमन यन्त्र भी अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए तथा खिड़कियो में ग्रील ऐसे लगे होने चाहिए कि किसी भी विद्यार्थी का सिर बाहर न निकल सके। एक जिम्मेदार चालक के रूप में वाहन को चालाते समय समस्त यातायात नियमो का पालन अवश्य करना चाहिए।

यातायात निरीक्षक श्री फरीद अहमद द्वारा यातायात नियमो पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि स्कूल वाहनों पर क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को न ले जाया जाये विद्यार्थियों को वाहन में चढाते उतारते समय विशेष सावधानी बरतें, ओवर स्पीडिंग न करें तथा उल्टी दिशा में (राॅग साइड) वाहन न चलाये।

इसके अलावा प्रवर्तन कार्यवाही में ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) उदित नारायण व यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई द्वारा शहर के विभिन्न चैराहो व मार्गो पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। जिसमें नो पार्किंग में खड़ी 35 वाहनों का चालान किया गया, टोल प्लाजा खैराबाद स्थित नेशनल हाई-वे के किनारे खड़े 17 ट्रको का चालान किया गया।

03 ओवर हाईट/ओवर लोड ट्रको व कृषि कार्य हेतु पंजीकृत 02 ट्रैक्टर ट्रालियों का चालान किया गया तथा अनधिकृत रूप से संचालित 01 व बिना फिटनेस संचालित 03 अन्य वाहनों को थाना कमलापुर व महमूदाबाद में निरूद्ध किया गया। ए0आर0टी0ओ0 द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें