सीतापुर : परिवहन विभाग ने 70 वाहनों का किया चालान

सीतापुर। एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण, यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई व एआरएम राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न चैराहो पर विद्यालय वाहन के स्वस्थता प्रमाण पत्र व अनधिकृत रूप से संचालित वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें अनाधिकृत रूप से संचालित 06 बसोें को खैराबाद स्थित रोडवेज वर्कशाॅप में निरूद्ध किया गया।

बिना फिटनेस के 1 विद्यालय बस को थाना सिधौली में निरूद्ध करते हुए बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना सीटबेल्ट के 4 स्कूल बसों का चालान किया गया साथ ही 3 अन्य वाहनों को थाना कमलापुर में निरूद्ध किया गया व यातायात नियमों के उल्लंघन, ओवरलोड, कर बकाया व अन्य अभियोगो में 57 अन्य वाहनों का चालान किया गया।

इस दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण द्वारा स्कूल वाहन चालको को सुरक्षित वाहन चलाने के लिये प्रेरित किया गया तथा विद्यार्थियों को भी जागरूक करते हुए बताया कि वह वाहन से अपने शरीर का कोई भी अंग जैसे सिर, हांथ व पैर बाहर न निकाले साथ विद्यार्थियों से अपील की यदि वाहन चालक द्वारा यातायात के नियमो का पालन न किया जाये।

ओवर स्पीडिंग की जाये व वाहन संचालन करते हुए मोबाइल से बात करें या अनावश्यक जगह पर वाहन को रोका जाये तो इसकी सूचना विद्यालय और माता-पिता को अवश्य दें तथा माता-पिता व विद्यालय के अध्यापको द्वारा विद्यार्थियो से इन बातो की जानकारी अवश्य लेते रहना चाहिए। परिवहन विभाग का लक्ष्य विद्यार्थियों का सुरक्षित परिवहन है। जिसके दृष्टिगत प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा यह प्रवर्तन कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें