सीतापुर : हिस्ट्रीशीटर समेत दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद

सीतापुर। बिसवां नगर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शैलेन्द्र पुत्र नरेन्द्र निवासी कुटीपुरवा थाना बिसवां को 01 अदद तंमचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर

बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 196/23 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। वहीं थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामू पासी पुत्र मल्ही निवासी रायपुर कुंवरपुर थाना अटरिया सीतापुर को 01 अदद तंमचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मुअसं 196/23 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त थाना स्थानीय का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी हैं। अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ, शस्त्र रखने जैसे सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन