महोली-सीतापुर। हर्ष फायरिंग के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव मितौली मार्ग स्थित ढकिया मोड़ पर अभियुक्तों को दबोचने की कोशिश की तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोक दिया । जिससेे पुलिस टीम बाल बाल बच गई । और दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव चैकी अंतर्गत तिलक समारोह के दौरान अवैध असलहे से चली गोली से रिश्तेदारी में आया पिसावां थाना क्षेत्र के सतनापुर गांव निवासी शुभम त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
दो तमंचे सहित चार कारतूस 315 बोर बरामद
बड़ागांव चैकी क्षेत्र के अंतर्गत चतुरैया गांव में संजू शुक्ला का तिलक समारोह था। और शुभम डीजे पर डांस कर रहा था। तभी गांव के ही बृजमोहन उर्फ कजरे पुत्र जगत नारायण शुक्ल व अकबर पुर निवासी शरीफ पुत्र शकील ने नाजायज असलहे से फायर कर दिया था। गोली शुभम त्रिवेदी के पेट में जा धंसी थी और वह वहीं पर लहू लुहान होकर गिर पड़ा था। परिजनों ने तुरंत शिवम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मामले को लेकर चैकी प्रभारी बड़ागांव उमेश चैरसिया ने उक्त अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
तिलक समारोह में हुई थी हर्ष फायरिंग
क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ागांव मितौली मार्ग स्थित ढकिया मोड़ पर अभियुक्तों को दबोचने की कोशिश की तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोक दिया । जिससेे पुलिस टीम बाल बाल बच गई । और दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा दो खोखे 315 बोर पुलिस ने बरामद किये हैं । इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया है कि हर्ष फायरिंग के मामले में पहले मुकदमे में धारा 307 ध्7 सी एल ए एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मुठभेड़ में पुलिस टीम पर झोका फायर बाल बाल बचे पुलिसकर्मी
वही पुलिस मुठभेड़ में पुलिस टीम पर दोबारा फायरिंग करने पर दूसरे मुकदमे में धारा 307 25 1इ एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, चैकी प्रभारी पाता बोझ राकेश सिंह ,कांस्टेबल पंकज भारती, रोहित सैनी ,सुशील कुमार शामिल रहे।