सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में 23 दिसंबर को थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों सुभाष चन्द्र पुत्र स्व0 सहजराम निवासी ग्राम समसाबाद थाना सदरपुर तथा हरेराम पुत्र श्री रामलखन निवासी ग्राम पण्डित पुरवा, लक्ष्मनपुर मजरा प्रीतपुर थाना हरगांव को सिधौली रोड क्रासिंग से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना महमूदाबाद में हुई जहरखुरानी की घटनाओं को स्वीकारा।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को सऊदी अरब से आये हुये यात्री अतीक खान पुत्र मो0 अहमद निवासी दुबसेना थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर से जान-पहचान कर उनके जाने के स्थान पूछते हुये उनकी चाय में नशीली टेबलेट मिलाकर पिला दी तथा उसी बस में बैठकर उनके साथ महमूदाबाद तक आये। यात्री अतीक उपरोक्त टेबलेट के असर से बेहोश हो गये थे जिन्हें बस स्टॉप पर मौजूद कुछ व्यक्तियों द्वारा सीएचसी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिनके होश में आने पर उन्होने दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उनके साथ जहरखुरानी के संबंध में बताया।इसके अतिरिक्त 23 अक्टूबर को कस्बा सिधौली में कमल तिराहे के पास एक वृद्ध महिला को शनि का प्रकोप बताकर उन्हें टोना-टोटका का बहाना देकर बातो में फंसाकर जेवर व कुछ पैसे ले लेने सम्बनधी प्रकरण में भी उक्त दोनों अभियुक्तों की संलिप्तता प्रकाश में आयी है।