सीतापुर : 25-25 हजार के अन्तर्जनपदीय दो इनामिया अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

सीतापुर। आपरेशन लंगड़ा के तहत लूट, चोरी, राहजनी, गोकशी जैसे अपराधों में लिप्त अंतर्जनपदीय दो शातिर अपराधी आज मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए। एसओजी तथा लहरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के नहर पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियों से पुलिस टीम के अधिकारी बाल-बाल बच गए।

जबाबी कार्रवाई में दोनों शातिर अपराधी घायल हो गए। जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।16 दिसंबर को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीप्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेन्द्र यादव के नेतृत्व में एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव में पंजीकृत मुकदमा में प्रकाश में आये वाछिंत चल रहे25-25 हजार के इनामिया 02 शातिर अपराधियों हारुन पुत्र वसीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन सीतापुर तथा मोहम्मद जलील उर्फ जल्ला पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गौराखर सुपाली थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। जिनसे कई असलहा तथा कारतूसे, मो0सा0 बिना नंबरप्लेट व 02 अदद मोबाइल बरामद हुई है।

अभियुक्तगण उपरोक्त का एक बड़ा गिरोह है, जो दिन में मोटरसाईकिलों से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकल कर लोगों से लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण उपोरक्त थाना तालागंव अतंर्गत ग्राम शाहावाद में व्यक्ति से हुई लूट पर पंजीकृत मुकदमा में काफी समय से वांछित चल रहे थे।

जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को देखते ही दागने लगे गोलियां 16 दिसंबर को एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत भदफर रोड पर शारदा नहर पुल के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया।

तो व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्तगण घायल हो गये, जिन्हे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। जिनकी पहचान हारुन तथा मोहम्मद जलील उर्फ जल्ला के रुप में हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन