
सीतापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशनों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली के नेतृत्व में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 213/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना अटरिया सीतापुर में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तगण शमशाद पुत्र युनुश तथा इब्राहिम पुत्र इशहार निवासीगण उमरिया थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को ग्राम घरावां के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनसे दो अदद अवैध शस्त्र व 02 कारतूस 12 बोर बरामद हुए है। अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 128/22, 129/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगण थाना स्थानीय के टॉप-10 अपराधी भी है एवम् करीब चार माह से वांछित चल रहे थे, जिनकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों पर बीस-बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी है जो आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु गोवध जैसे अपराध में लिप्त रहे है तथा इनके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।