सीतापुर: दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सीतापुर। उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0, लखनऊ के प्रशिक्षण संस्थान; ए0सी0एस0टी0आई0द्ध के सौजन्य से सेन्टर फार प्रोफेसनल एक्सीलेन्स इन कोआपरेटिव (सी-पीईसी), बर्ड के आपरेशनल मैनुअल के अन्तर्गत गठित सेलेबस कमेटी द्वारा अनुमोदित वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, पाठ्यक्रम एवं कैलेण्डर वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक लि0, सीतापुर जनपद के नाबार्ड की साफ्टकाब योजना तथा ए0सी0एस0टी0आई0 की स्पानसरशिप के अन्तर्गत बी-पैक्स के अध्यक्षो/संचालको के ऐवेयरनेस/सेन्सिसटेसन हेतु प्रोग्राम आन आपरेशनल मैनेजमेंट आफ बहू-उददेशीय प्राथर्मिक ग्रामीण कोआपरेटिव समिति (बी-पैक्स) और ‘‘बी-पैक्स नीव बाई-लाज एण्ड सरकार से समृद्धि स्कीम आफ गोर्वनमेन्ट आफ इण्डिया’ पर  25 तथा 26 सितंबर 2024 का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक लि0, मुख्यालय सीतापुर मे बैंक अध्यक्ष विष्णु कुमार मौर्य की अध्यक्षता में किया गया।

जिसमें जनपद सीतापुर के बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार, उपमहाप्रबन्धक पंकज कुमार, बैंक के अन्य अधिकारीगण सलीमुद्दीन अंसारी अनुभाग अधिकारी (सं0नि0), इन्द्रेश दीक्षित अनुभाग अधिकारी (लेखा), श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव अनुभाग अधिकारी (प्रशा) एवं नृपेन्द्र त्रिपाठी (नाजिर) व बडी संख्या में बी-पैक्स के अध्यक्षों/संचालकों, सचिवों तथा बैक के कर्मचारी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों द्वारा बी-पैक्स के नवीन उपबिधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एव ंबी-पैक्स को मल्टी सर्विस सेन्टर, कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में स्थापित करना, गोदाम के सम्बन्ध में जानकारी, वसूली के सम्बन्ध में, सदस्यता अभियान के विषय में, जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में, सभी बी-पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन के सम्बन्घ मे, माइक्रो एटीएम के माध्यम से आधार इनेबल पेमेन्ट सिस्टम (ए0ई0पी0एस0) बी-पैक्स के माध्यम से सहकार से समृद्ध योजनाये यथा गैस एजेंसी की डीलरशीप लेना, पेट्रोल पम्प की स्थापना, राशन की दुकान, जन औषधि केन्द्र आदि तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।

उपरोक्त के अतिरिक्त जिला सहकारी बैंक लि0, सीतापुर की विभिन्न शाखाओं द्वारा सीधे वितरित के0सी0सी0 ऋण के माध्यम से 3 प्रतिशत ब्याजदर पर डेरी, मुर्गी पालन, मत्स्यपालन, एग्रीक्लीनिक्स एवं एग्री बिजनेस सेन्टर, रिन्यूवल एनर्जी एवं एग्रो प्रोसेसिंग जैसी कृषकों के उत्थान एवं विकास के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बी-पैक्स के माध्यम से कृषकों को नगद व्यवसाय के द्वारा इफको/कृभकों की उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू