बिसवां- सीतापुर। बिसवां कोतवाली इलाके के भिटौरा बाजार के पास इको वैन और टेम्पो की भिड़ंत में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकी दो लोगो की मौत हो गयी है घटना की जानकारी पर पहुंचे पहुंचे पुलिस के दल ने घायलों को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और नाजुक हालत में जिला अस्पताल में रिफर कर दिया है।
इको वैन व टेंपो के बीच हुई टक्कर
कोतवाली इलाके के ग्राम भिटौरा बाजार बिसवां महमूदाबाद मार्ग पर महमूदाबाद से आ रही इको वेन और बिसवां से महमुदाबाद की ओर से जा रही टेंपो में भिड़ंत हो गयी जिससे 2 लोगो अशोक (42)पुत्र बनवारी निवासी ग्राम पुरैनीगंज थानांतर्गत बिसवां और मुन्नी देवी (70) पत्नी रामेश्वरम सरवाहनपुर थाना मानपुर की मौत हो गयी जबकी 14 लोग घायल हो गये।
जिनमे साहिल (25)पुत्र सलीम ग्राम ग्राम जटवाड़ा थाना रामपुर कला मोहम्मद आमीन (10) पुत्र मोमिन मोहम्मद मोमिन (35)पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गांव ग्राम लौना थाना अंतर्गत रामपुर कला की हालत नाजुक बनी हुई जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों अनीता (35) पत्नी प्रताप ग्राम कमियांपुर थाना बिसवां आशा( 34) पत्नी राम सिंह ग्राम सरवाहनपुर थाना मानपुर सितारुनिशा (36) पत्नी अख्तर अली ग्राम दर्जिन पुरवा थाना सदरपुर कीर्तन(20) पुत्र बल्लू अकबरपुर कोतवाली देहात’ मो हयात (55) पुत्र जहांगीर ग्राम बारासिंघा थाना बिसवां देशराज वर्मा (35)पुत्र शिवनाथ भिटहरा थाना सदरपुर कलावती (50)पत्नी रामसहारे ग्राम भिटोली थाना मानपुर प्रकाश (35) पुत्र स्वामी दयाल ग्राम मुड़ कटिया थाना रामपुरमथुरा मधु मिश्रा (35) पत्नी अशोक मिश्रा ग्राम डिमॉरा थाना तालगांव घायल हो गए ।
घटना की जानकारी पर आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने विश्वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और चिकित्सक कार्य शुरू कर दिया गया घटना की जानकारी पर पुलिस ने का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों का रो रो कर बुरा हाल था