सीतापुर : नदी में कार गिरने से दो लोगों की मौत, हादसे में दो घायल

लखनऊ से सीतापुर आ रही थी कार, शिक्षक के पद पर थे मृतक

सीतापुर। लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर सोमवार को एक बड़ी मार्ग दुर्घटना हुई। जिसमें एक कार डिवाइडर से टकराकर गोन दी में जा गिरी। जिससे उसमें सवार जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के दौरान लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मृतक तथा घायल एक निजी विद्यालय के अध्यापक बताए जा रहे है। घटना कमलापुर थाना इलाके की है। लखनऊ से सीतापुर की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गोन नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक कार में सवार 4 लोग लखनऊ से सीतापुर की तरफ आ रहे थे। कमलापुर इलाके में कुलीगंज बाबा स्थान के आगे गोन नदी की मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और वह डिवाइडर से टकराकर नदी की गहरी खाई तकरीबन 70 फिट नीचे जा गिरी।

इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस और मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर सभी को बाहर निकाला। घटना में घायल सभी 4 व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि 2 व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में जारी हैं। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो शिक्षक शामिल है जो कि एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाने के लिए आ रहे थे। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते अभी उनकी पहचान नही हो सकी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें