सीतापुर: अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल

  • देहात कोतवाली तथा महोली कोतवाली क्षेत्र में हुई घटनाएं

सीतापुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सीतापुर गोला मार्ग पर हादसा हुआ जिसमें एक मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के लोनियनपुर निवासी शोभित उम्र 21 वर्ष पुत्र रामनाथ राठौर अपने दोस्त सचिन कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र विजय निवासी लोनियनपुर के साथ इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हरिनारायनपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर दोनो दोस्त वापस अपने घर जा रहे थे।

तभी कस्बा कचनार के आगे पानी टंकी के करीब ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाते हैं और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो जाता है। जिससे ट्राली सड़क पर ही कुछ दूरी पर पलट जाती है। सूचना पाकर कचनार चौकी पुलिस मौके पर पहुंचती है। दोनो को घायल अवस्था मे एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल सीतापुर भेजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने शोभित को मृत घोषित कर दिया। कचनार चौकी प्रभारी अतुल शुक्ला ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया है ड्राइवर की तलाश जारी है विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

वहीं महोली संवाददाता के अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र में गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। पत्नी के साथ खेतो के लिए खाद और दवाई लेने के लिए मृतक आया था। ग्राम चंद्रा निवासी 35 वर्षीय अरविंद शुक्ला पुत्र सन्त कुमार शुक्ला अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर महोली की बाजार में खेतो के लिए खाद और पत्नी को दवाई दिलाने आ रहे थे।

तभी कस्बे के भीतर घुसते ही डॉ प्रेमशंकर अस्पताल के पास गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे पति तथा पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे बेटी निहारिका और बेटा प्रिंस है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन