
रामकोट–सीतापुर। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष सिंह के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 75/22 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना रामकोट सीतापुर में वांछित पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये के दो इनामिया अभियुक्त अरबाज उर्फ शानू पुत्र सलीम नि0 ग्रा0 रस्यौरा थाना रामकोट सीतापुर तथा रिजवान पुत्र पहाडी नि0 ग्रा0 रस्यौरा थाना रामकोट सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से कुल 02 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण शातिर अपराधी है जो अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु लूट, चोरी, नकबजनी जैसे अपराध कारित करते है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त पर पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों से बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में आयुध अधिनियम के तहत अलग से अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।