सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में 20 फरवरी को क्षेत्राधिकारी बिसवां के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों सलामुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम मधईपुर थाना बिसवा सीतापुर तथा राजकुमार पुत्र शत्रोहनलाल निवासी बेनीपुर थाना बिसवा सीतापुर को चन्दन महमूदपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी मामले में जिनसे चोरी गया एक अदद ई-रिक्शा तथा अभियुक्त सलामुद्दीन उपरोक्त से विभिन्न स्थानो से चोरी किये गये चार अदद मोबाइल व एक अदद देशी तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।