सीतापुर : बाग में दफन भांजे के शव को मामा ने खोदा, पुलिस ने हिरासत में लिया

सीतापुर। थाना मछरेहटा क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक आम के बाग में गुप्त रूप से दफन किए गए भांजा के शव के खोद कर मामाओं ने बाहर निकाला और उसे दूएसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान किसी तरह से सूचना पाकर पिता पुलिस को साथ लेकर मौके पर जा पहुंचा। मामला देख पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामाओं को हिरासत में ले लिया। मामाओं ने बताया कि भांजे ने फांसी लगा ली थी। डर के कारण शव को दफन कर दिया था।

पुलिस ने मामाओं को हिरासत में ले शुरू की पूछताछ

बताते चले कि मछरेहटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहनगर के मजरा देवनपुर मढिया में अपने मामा बच्चा लाल पुत्र हरि केशन के घर उसका सगा भांजा राम दीन उर्फ दीनू पुत्र हनुमान निवासी राजपुर प्रताप थाना मछरेहटा उम्र लगभग 26 वर्ष पिछले 6 माह से रहता था और शनिवार को उसका शव गांव के ही एक बाग में दफन मिला। बाग में दुर्गंध आने पर दूसरी जगह दफन करने की योजना में थे दोनो मामा तब तक मछरेहटा पुलिस मौके पर पहुँच गयी।

ऐसे खुला दफन का रहस्य

मृतक के भाई काशीराम के अनुसार उसे शुक्रवार की देर शाम मामा की लड़की नीतू ने फोन पर जानकारी दी कि उसके भाई ने फांसी लगा ली है। जानकारी मिलने के बाद मृतक के भाई काशीराम ने अपने चाचा व चचेरे भाई के साथ फतेहनगर के मजरा देवनपुर मढिया पहुंचे। वहां मामा बच्चा लाल ने जानकारी दी कि शव को ब्रहस्पतिवार को बाग में उक्त जगह दफना दिया है। इसके बाद मृतक के भाई ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद मछरेहटा पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा कि मामा बच्चा लाल व कुन्नू ने कब्र को दोबारा खोद डाला था।

कब्र से निकाल दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने जा रहा थे शव

मृतक के भाई का आरोप है कि मामा बच्चा लाल व उसके भाई कुन्नू ने शव को किसी दूसरी जगह पर पुनः दफनाने योजना बनाई थी। इस घटना की सबसे खास बात यह है कि दोनों मामाओं ने अपने भांजे के फांसी लगा लेने की घटना को किसी को भी बताया नही और न तो इस बारे में ग्रामीणों को कुछ पता है और न ही प्रधान व पुलिस को कोई जानकारी दी। दोनो मामाओं ने मिलकर बिना किसी को सूचना दिए ही भांजे को गांव के ही दिनेश श्रीवास्तव की बाग के एक कोने में दफना दिया था ।

क्या कहती है मछरेहटा पुलिस?

उक्त पूरे प्रकरण की जानकारी मिलते ही मछरेहटा थानाध्यक्ष राम राघव सिंह, नायब तहसीलदार योगेश बाजपेयी, उपनिरीक्षक अजीत वर्मा, जावेद अहमद व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थानाध्यक्ष राम राघव सिंह ने बताया कि मृतक रामदीन पिछले कई महीनों से अपने मामा के घर रहता था यदि किसी भी प्रकार की घटना घटित हुई थी तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी दूसरा यदि फांसी की घटना हुई होती तो ग्रामीणों को भी जानकारी होती लेकिन इस घटना पर ग्रामीणों को भी कुछ जानकारी नही है।

जानकारी पाते ही पुलिस लेकर पहुंचा पिता

मृतक के भाई के अनुसार बिना परिजनों को सूचना दिए ही शव दफना दिया गया है यह विषय जांच का है। फिलहाल दोनो मामाओं को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार शव को निकलवा कर पंचनामा भरवा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अग्रिम कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुनिश्चित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें