दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
महमूदाबाद-सीतापुर। नगर पालिका परिषद महमूदाबाद की बोर्ड बैठक मंगलवार को सम्पन्न हो गई। बैठक में चेयरमैन मोहम्मद अहमद, अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र दुबे, लेखाकार वसी अहमद के साथ सभासद मौजूद रहे। बैठक में सभासदों ने विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित मुद्दे उठाए। वार्ड सुंदौली के सभासद सुनील मौर्या ने कहा कि वार्ड मे पिछले दस वर्षो से पानी की टंकी खराब पड़ी है। नाली के क्रास टूटे पड़े हैं, वार्ड में पालिका की जमीन पर कब्जा हो रहा है, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। बिना सभासद के जेई सड़क नाप कर चले जाते हैं, सभासदो की कोई नहीं सुनता है।
नाराज होकर सभासद सुनील मौर्या बैठक छोड़ कर बीच मे ही चले गए। सभासद संघ के अध्यक्ष चक्र सुदर्शन पाण्डेय ने कहा कि हर मीटिंग में प्राचीन हरदेव लाला मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए बात रखी गई किंतुअभी तक कुछ नहीं हुआ। नाराज होकर संघ अध्यक्ष नाराज होकर बैठक कक्ष के बाहर चले गए, बाद में सभी सभासदो के कहने पर फिर बैठक में शामिल हुए और कहा कि 15 दिनों में पालिका हर देव लाला का सौंदर्यीकरण करवाए। नगर पालिका ने जल्द कार्य शुरू कराए जाने का अश्वासन दिया। आदि ने कहा कि सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है।
राना कामरीन ने कहा कि संगत किला सड़क काफी जर्जर है। पैगंबरपुर सभासद आसिफ सईद ने कहा कि ठेकेदार कार्य में मनमानी कर रहे हैं, जो ठेकेदार पुराने काम पूर्ण नहीं कर पाये उन्हीं को नए काम दे दिए गए हैं। छह सात माह हो गए है अभी तक किसी वार्ड कोई काम नहीं शुरू हुए हैं। चेयरमैन मोहम्मद अहमद ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए ई-रिक्शा से कूड़ा उठाया जाएगा क्योंकि गली में बड़ी गाड़ी नहीं जा पाती हैं। दो छोटे ट्राली-ट्रैक्टर खरीदे जाएंगे, तीन टैंकर पानी के खराब पड़े हैं, उनको एक सप्ताह के भीतर सही करवाया जाए।
राजा रोड पर बनी पड़ी नगर पालिका की दुकानें जर्जर हो रही हैं। पैगंबरपुर में बने सिनेमाहाल को ठीक करवा कर मैरिज लान बनवाया जाए, संगत के तालाब को कब्जा मुक्त करवाकर सौंदर्यीकरण कराया जाए। नूरपुर में पड़ी सरकारी जमीन पर अम्बेडकर पार्क का निर्माण करवाया जाए। पालिका मे शामिल गावों में सरकारी पड़ी जमीन पर से कब्जा हटवाया जाएं। बगैर सभासद की रिपोर्ट के ठेकेदारो का भुगतान न् किया जाए।
अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि जो ठेकेदार मननानी कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जाएगा। बैठक में पूर्व लेखाकार वसी अहमद ने सितंबर, अक्टूबर माह का आय व्यय प्रस्तुत किया। गत कार्य की पुष्टि पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए कार्य योजना के अनुमोदन में विचार करते हुए चार करोड़ पांच लाख 49 हजार रुपए की कार्य योजना पालिका द्वारा तैयार की गई है।
सृजन योजना के तहत तैयार की गई कार्य योजना को निदेशालय को भेज दिया गया है। इस अवसर पर बेहटा वार्ड की सभासद मुन्नी देवी, उमेश वर्मा, राना राशिद,बेबी नाज, बीना गुप्ता, विशंभर वर्मा, सीबा खातून, मो. सैफ, मो. इस्लाम, कमर अली सहित करीब डेढ़ दर्जन सभासद मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X