सीतापुर। बुधवार को उत्तर प्रदेश मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन सम्बद्धः आल इण्डिया सेन्ट्रल कांउसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) द्वारा एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि विकास खण्ड सरवन खेड़ा ग्राम करसा जनपद कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया मुन्नी देवी के साथ किये जा रहे जातीय उत्पीडन का संज्ञान लेते हुए शिक्षिका प्रीति शर्मा के विरुद्ध एस०सी० एस०टी० एक्ट के तहत अपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये व लोक सेवक आचरण नियमावली के विरुद्ध व्यवहार करने के लिये उक्त शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त किया जाय।
प्राथमिक विद्यालय मडियाहूं जनपद जौनपुर की रसोइया संतरा देवी को जातीय आधार पर अपमानित करने उस पर हमला करने तथा उसका बनाया खाना फेक देने के लिये शिक्षिका सपना सिंह के विरुद्ध एस०सी० एस०टी० एक्ट के तहत अपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये व लोक सेवक आचरण नियमावली के विरुद्ध व्यवहार करने के लिये उक्त शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त किया जाय। नवीनीकरण/चयन के नाम पर 15 वर्षो से भूखे रहकर बच्चो खाना खिलाने वाली रसोइया कर्मियों के नवीनीकरण चयन के शासनादेश दिनांक 31.08.2022 वापस लिया जाय तथा विभिन्न जगहों में इस प्रक्रिया के तहत सेवा से निष्कासित की गयी समस्त रसोइया कर्मियों को सेवा में योगदान कराया जाय।
अब तक का सभी बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाय। 15 वर्षों की अबाध सेवा के आधार पर स्थाई करो व उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर 2005 से न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाय। उम्र के आधार पर निष्कासन पर 2 लाख ग्रेच्युटी और 10 हजार पेंशन दी। इस मौके पर संगठन की तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहीं।