सीतापुर : कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

रामकोट सीतापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए गुरुवार को 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रिया डे इंटर कॉलेज भउवापुर,रामकोट में कराया गया।

संक्रमण से खुद को बचाने के लिए बच्चे वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साहित नजर आए। प्रिया डे इंटर कॉलेज में बच्चे सुबह से ही अपना आधार कार्ड लेकर स्कूल में पहुंचे। यहां पहले उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।

इसके बाद बच्चों को ओआरएस के घोल पिलाए गए, ताकि बच्चों को गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन न हो। इसके बाद उन्हें वैक्सीन की डोज लगाई गई। बच्चों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। इस दौरान प्रिया डे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनीत अग्निहोत्री ने बच्चों को समझाइश दी कि उनके आसपास रहने वाले 12 से 14 वर्ष के बच्चे कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। स्कूल में करीब 100बच्चों का टीकाकरण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक