सीतापुर: 25वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

सीतापुर। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के तत्वावधान मे 25वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन शूटिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स एलार्म एफिसियेंसी रेस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन के क्रमांक में आज 07 सितंबर 2024 को शूटिंग स्पोर्ट्स नई स्पर्धा बिग बोर प्रोन पोजीशन 60 बाल 300 मीटर के का आयोजिन हुआ।

जिसमें व्यक्तिगत परिणाम में प्रथम स्थान पर पीसी विजय कुमार यादव 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से, द्वितीय स्थान पर सीसी मुशीर अहमद 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा, तृतीय स्थान पर मुख्य आरक्षी संतोष कुमार 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने प्राप्त किया है।

टीम परिणाम में पीसी विजय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी मनीष कुमार 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर 1074 अंक के साथ प्रथम स्थान पर तथा सीसी मुशीर अहमद, मुख्य आरक्षी अनवर अंसारी, आरक्षी महेश मिश्रा 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा ने 519 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर, लांसनायक राघवेन्द्र कुमार, आरक्षी अभय राज, आरक्षी नीरज सक्सेना 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने 453 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 3पी पोजिशन राइफल शूटिंग 300 गज नई स्पर्धा 17 बाल में प्रथम स्थान पर आरक्षी दीपक सैनी 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से 120 अंक, द्वितीय स्थान पर आरक्षी रावेन्द्र सिंह 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर 113 अंक, तृतीय स्थान पर आरक्षी रामबाबू 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने 103 अंक प्राप्त किया है।

दीपसिखा सिंह सहायक सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी, अनिल कुमार शिविरपाल, अरविन्द सिंह यादव सहायक शिविरपाल, अखिलेश सिंह सू0 सैन्य सहायक’ बट आफिसर/रेंज आफिसर सीसी मुशीर अहमद व पीसी विजय यादव व वाहिनी के अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता मे 02वीं वाहिनी, 10वीं वाहिनी, 11वीं वाहिनी, 25वीं वाहिनी, 26वीं वाहिनी, 27वीं वाहिनी, 30वीं वाहिनी, 32वीं वाहिनी, 35वीं वाहिनी पीएसी  सहित पीएसी मध्य जोन की 09 टीमे प्रतिभाग कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू