सीतापुर : अधिसूचना लागू होते ही वाहन कराए जाएंगे उपलब्ध

सीतापुर। लोकसभा चुनाव करे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। वाहन प्रभारी/सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी ने चुनाव में अधिकारियों तथा पार्टियों को वाहन उपलब्ध कराए जाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान वाहन प्रभारी/सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होते ही जिले की लोकसभा की सभी विधानसभा में तीन उड़नदस्ता, स्टैटिक निरानी दल तथा वीडियो अवलोकन टीम सक्रिय कर दी जाएगी। इन सभी टीमों के अधिकारियों के लिए 43 वाहन मंजूर कर अधिग्रहित कर लिए गए है। जैसे ही अधिसूचना लागू होगी सभी अधिकारियों को वाहन उनलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि आचार संहिता पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव ना पड़ सके। इसके अलावा चुनाव के अन्य कार्यो जैसे सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा चुनावी पार्टियों के लिए जिले के वाहनों की उपलब्धता लागभग 638 मिनी व बड़ी बसें सुनिश्चित की जा रही है। इस मौके पर परिवहन विभाग, डीएसओ समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें