
- सजेगी संस्कृति, काव्य की महफिल, आयोजित होगे संस्कृतिक कार्यक्रम
नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ की 84 कोसीय परिक्रमा के बाद पर्यटन विभाग, उप्र शासन व जिला प्रशासन सीतापुर द्वारा आयोजित मिश्रिख-नैमिषारण्य महोत्सव 2025 में 18 मार्च से 20 मार्च तक ष् सांस्कृतिक व पारम्परिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उपरोक्त कार्यक्रम में 18 मार्च की शाम प्रसिद्ध कलाकार ‘राधा ढूंढ रही’ फेम तृप्ति शाक्य द्वारा भजन संध्या एवं शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम रहेगा। इसी कड़ी में मुंबई से प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम प्रकाश दुबे, वाराणसी घराने के कलाकार पं साजन मिश्रा भजन संध्या एवं शास्त्रीय गायन में श्रोताओं को रस से सराबोर करेंगे।
इसके बाद 19 मार्च की शाम बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार और कवि ‘आशुतोष राणा’ अपनी लोकप्रिय सीरीज ‘हमारे राम’ में परम् शिवभक्त रावण के किरदार को अपनी हर दिल पसंद आवाज में श्रोताओं के कान में घोलते नजर आएंगे। इसके बाद 20 मार्च की शाम को गीतकार जगजीवन मिश्र के संयोजन में आयोजित ‘कवि सम्मेलन’ में ओज के प्रसिद्ध कवि डॉ हरिओम पवार, राहुल शर्मा, लोकप्रिय गीतकार गजेंद्र प्रियांशु, हास्य कवि शंभू शिखर, सर्वेश अस्थाना, श्रृंगार की प्रसिद्ध गीतकार भुवन मोहिनी, माणिक दुबे, मुक्तक गीतकार नीलोत्पल मृणाल कविता, गीत, हास्य व्यंग्य की महफिल सजायेंगे।
आशुतोष राणा के वायरल वीडियो का दिख रहा क्रेज –
30 सेकेंड के वायरल वीडियो में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व लोकप्रिय स्टेज परफॉर्मर आशुतोष राणा सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत आयोजित मिश्रिख-नैमिषारण्य महोत्सव 2025 में 19 मार्च की शाम अपनी टीम के साथ मोस्ट ट्रेंडिंग शो ‘हमारे राम’ पर अपनी प्रस्तुति देने की बात कह रहे हैं।
“मेरे स्वामी के पूजन का अभियान नहीं रुक पाएगा, नारियल के बदले में रावण अपना यह शीश चढ़ाएगा” रावण के किरदार में जब आशुतोष राणा ‘हमारे राम’ नाटक में ये संवाद बोलते हुए अपना शीश शिवजी को अर्पित करने का मंचन करेंगे, तो हाल में मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठेंगे। जानदार एक्टिंग और प्रसंग में हल्के ट्विस्ट से रावण की शिवभक्ति को आशुतोष राणा ने साकार कर दिखाया है। इस सीन में उन्होंने अपनी आवाज में संस्कृत की जगह हिंदी में शिव तांडव स्तोत्र भी गाया है जो अलग से भी सोशल प्लेटफॉर्म पर बहुत लोकप्रिय हो रहा है।