सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराधो में संलिप्त व आपराधिक कृत्यों से अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा 13 जनवरी को चेकिंग के दौरान उस्मान कबाड़ी की दुकान से 02 अभियुक्तों सलीम पुत्र सगीर नि0 मोहल्ला लोखरियापुर कस्बा व थाना लहरपुर तथा इरशाद पुत्र अमीर अहमद नि0 मोहल्ला भूलनपुर कस्बा व थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से एक अदद टाटा सूमो का इन्जन, एक अदद इन्द्रिका टीडी आई का हेड, दो अदद मारूती 800 का गेयर बाक्स, एक अदद सीआर 4 इन्डिका का हेड, एक अदद टाटा सूमो का गेयर बाक्स, एक अदद इन्डिको का रेडियेटर, एक अदद मारुती 800 का रेडियेटर बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त चोरी की गाडि़यो को काटकर उनके पार्ट्स को बेचने का कार्य करते है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 31/2023 धारा 41, 411, 413, 414, 420 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। अभियुक्त अशफाक उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।