सीतापुर। संपूर्ण समाधान के मौके पर मछरेहटा क्षेत्र के ग्रामीणों व विद्युत उपभोक्ताओं ने समाधान दिवस अधिकारी को मांगपत्र सौंपा। जिसके अनुसार मछरेहटा क्षेत्र के विद्युत अधिकारियों की उदासीनता के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित है तथा मुश्किल से 3-4 घंटे ही सप्लाई की जा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों को न ही सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पा रहा है और न ही घरों में गर्मी से निजात मिल पा रही है। इस विद्युत समस्या से मछरेहटा क्षेत्र के बहोरनपुर, मिर्जापुर, राठौरपुर, बीहट बीरम, पैदापुर, बरसाधिया, ताजपुर, पादरी, सकरारा, फिरोजपुर, अक्किलपुर समेत दर्जनों गाँव प्रभावित है।
दो दिन में विद्युत आपूर्ति में सुधार न होने पर ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
वही जिसके चलते ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पूर्व ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा का घेराव किया था लेकिन तब अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि दो दिनों में 5 एमवी, के स्थान पर 10 एमबी का ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जायेगी लेकिन देखते-देखते पूरा वर्ष बीतने को है अभी तक उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते कुछ भी प्रयास इस दिशा में नही किये गए है, जिसके कारण सभी ग्रामीण समाधान दिवस पर उपस्थित हुए तथा चेतावनी भी दी कि यदि दो दिनों में समस्या का निस्तारण नही किया गया तो सभी ग्रामीण 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसका उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।