सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में 08 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना थानगांव व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 08 माह से वांछित चल रहे अभियुक्त सलमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम जलालपुर थाना बिसवां जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम हरैय्या थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को जगदीशपुर हजरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिसके विरुद्ध गैंग बनाकर चोरी जैसे आपराधिक कृत्य कारित करने के संबंध अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सलमान उपरोक्त थाना रामपुर मथुरा के मु0अ0सं0 202/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में करीब आठ महीनो से वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।