सीतापुर: 15,000 रुपये का वांछित हिस्ट्रीशीटर इनामिया गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछितों की गिरफ्तारारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली आलोक प्रसाद के नेतृत्व में थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा थाना कमलापुर पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित 15,000 रुपये के इनामिया अपराधी अयोध्या पुत्र स्व0 भारत पासी निवासी ग्राम असोधन थाना सिधौली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त करीब 02 माह से वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त अयोध्या उपरोक्त थाना सिधौली का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-ए-3844) है जो शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है।

इसके विरुद्ध विभिन्न थानो पर चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध शस्त्र आदि जैसे आपराधिक कृत्यों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त की अपराध से अर्जित संपत्ति के सम्बन्ध में सम्यक चिन्हांकन कर नियमानुसार जब्तीकरण, कुर्क करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।

इनसेट

अवैध शस्त्र सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त नजीबुल्ला पुत्र मसीउल्ला निवासी ग्राम अशोढर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को मोतीझील मोड से गिरफ्तार किया गया है जिससे एक अदद अवैध देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें