सीतापुर : 14 वांछितों के संग वारण्टी अपराधी गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिस टीम द्वारा कुल 14 वांछितध्वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी जैद पुत्र कमाल मोहम्मद निवासी शेखसराय थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वारण्टी पिन्टू पुत्र पुत्तन लाल निवासी अर्थाना थाना रामकोट सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वाद वारण्टी हनीफ अंसारी पुत्र तौले, मसीहा पुत्र सुल्तान निवासीगण जैतापुर थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा वांछित थानसिंह उर्फ रमेश पुत्र लल्लू यादव निवासी कस्बा व थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार कर किया गया।

थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी परमेश्वर, रामकुमार पुत्रगण भगवानी तथा सुरेन्द्र पुत्र टेनी सिंह निवासीगण ग्राम गुड़रुआ थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित ओंमकार पुत्र सोबरन निवासी ग्राम बखारी कला थाना सदरपुर जनपद सीतापुर व वांछित सिराज पुत्र रहमत अली निवासी बुढ़गौरा मजरा कटरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। थाना इ0स0पुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अशद पुत्र अरशद निवासी ग्राम बसेती थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राकेश पुत्र अशर्फी लाल निवासी हरिद्वार पुरवा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर तथा जयकरन पुत्र मुन्शी निवासी मथुरापुरवा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन