सीतापुर। जिले में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, राहत तथा इंसीडेंट रेस्पोंस सिस्टम (आईआरएस) में सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में महारत हासिल करने, आपदा पूर्व तैयारियों एवं क्षमता विकास में वृद्धि करने के लिए शनिवार को भूकंप से बचाव का पूर्वाभ्यास अग्निशमन विभाग के द्वारा किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के साथ साथ एडीएम राम भरत तिवारी, एएसपी डा0 राजीव दीक्षित, एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
अग्निशमन विभाग ने माॅक ड्रिल के जरिए किया जागरुक
इस मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माक ड्रिल के विषय में वहां पर मौजूद जनता को जागरुक करते हुए बताया गया कि भूकम्प आने से पूर्व हमें अपनी सुरक्ष कैसे करनी चाहिए। अगर कोई फसा है तो उसे कैसे बचाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती। किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है। घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चैकी या बेड के नीचे छिप जाएं।