नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बिंदु है। इस समय आप सभी भले ही मुझसे भाषा से न जुड़ पा रहे हों पर मन और भाव से हम आप सभी सनातन परंपरा की भूमि पर आत्मिक रूप से जुड़ते महसूस कर रहे है। आज आप सभी की सहभागिता से ये कार्यक्रम दक्षिण से उत्तर के भावनात्मक सम्बन्धो का सुंदर सटीक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उपरोक्त बातें आज नैमिष स्थित श्री सूतगद्दी मंदिर के सत्संग हॉल में प्रशांत विश्वभारत दर्शन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान एवं मंदिर प्रबंधक मनीष शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहीं।
इस दौरान मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में केरल से आए श्रद्धालुओं द्वारा श्रेष्ठ आचार्य पुरूस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूत गद्दी प्रबंधक मनीष शास्त्री ने आयोजकों के प्रति स्नेह प्रकट करते हुए तीर्थ भूमि में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वचन दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम व्यवस्थापक सुनील शास्त्री, जीतेंद्र द्विवेदी के कार्य की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में केरल के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
तीर्थ भूमि में आयुर्वेदिक अस्पताल का होगा कायाकल्प – राज्यमंत्री
उपरोक्त कार्यक्रम में दैनिक भास्कर संवाददाता ने राज्यमंत्री से तीर्थ में संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल में कम स्टाफ, जरूरी सुविधाओं/दवाओं की कमी आदि अनियमितताओं पर सवाल उठाया तो राज्य मंत्री ने उपरोक्त कार्यो की जांच कराकर व प्रस्ताव मंगवाकर जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल के कायाकल्प का आश्वासन दिया। वहीं तीर्थ में अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के राशन कार्ड न बन पाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि हालांकि लाल कार्ड के पात्र लोगों का कोटा निर्धारित होता है पर सामान्य कार्ड धारकों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। मैं पता करता हूं कहां पर क्या समस्या है प्रयास यही है कि हर जरूरतमंद परिवार को पात्रता अनुसार राशन कार्ड का लाभ मिल सके।