सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के पंचमुखी महादेव की मूर्ति को किसी अज्ञात सिरफिरे ने खंडित कर दिया है। मान्यता पूरी न होने से क्षुब्ध सिरफिरे ने मंदिर के बाहर पर्चा चस्पाकर मंदिर की शक्ति क्षीण होने व अब मंदिर के टूटने के समय का भी उल्लेख किया है। खबर पाकर कई हिन्दू संगठनों के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। हिन्दू संगठनों ने ऐसा कृत्य करने वाले असमाजिक तत्व को पकड़ने व पुनः मूर्ति स्थापना करवाने के लिये धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों के द्वारा शाम तक मूर्ति की पुनः स्थापना कराने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंचा प्रशासन, दिया कार्रवाई का आश्वासन
जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के ग्राम भोगीपुर के बाहर जंगल में बना प्राचीन गौरीशंकर महादेव का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध व मान्यता पूर्ण करने वाला पवित्र स्थान है। मंदिर की देखभाल करने वाले नरेन्द्र ने बताया कि वह रोजाना की भांति मंदिर पर आया तो उसने देखा कि पंचमुखी महादेव की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व द्वारा खंडित कर दिया गया है व बाहर एक पर्चा भी चस्पा किया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों व भक्तों को दी। मौके पर पहुंचे भक्तों व ग्राम प्रधान आशुतोष पांडेय ने पर्चा पढ़ा जिसमें लिखा था कि“ गौरीशंकर बाबा किसी की नहीं सुनते हैं, इनकी शक्ति क्षीण हो गयी है पूजा करना व्यर्थ है भक्तों की न सुनने के कारण मंदिर की मूर्ति टूट गयी है और अब मंदिर के टूटने का समय भी आ गया है। हमारी भी नहीं सुनी है। पर्चे में सबसे अंत में यह लिखते हुये माफी मांगी कि कितनी भी भक्ति कर लो बाबा रहम नहीं करते हैं।
मंदिर की मूर्ति टूटने की खबर वायरल होते ही कई हिन्दू संगठन व भक्त मौके पर पहुंच गये और धरना प्रदर्शन करने लगे। मंदिर टूटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ महोली अमन सिंह, बीडीओ प्रतीक यादव, थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कि नयी मूर्ति की स्थापना शाम तक करवा दी जायेगी और दोषी की तलाश करके कार्रवाई की जायेगी व कारण भी पूछा जायेगा। सीओ महोली अमन सिंह ने बताया कि मंदिर की मूर्ति टूटने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामले को देखा। नाराज ग्रामीणों व भक्तों को कार्रवाई का आश्वासन देकर व शाम तक मूर्ति स्थापना की बात कह कर नाराजगी दूर कर दी है। इस मौके पर हिन्दू संगठन से आशुतोष, सह संघ कार्यवाह ऐलिया, चंद्रकांत जिला प्रमुख धर्म रक्षा विहिप, विभोर संघ प्रचारक, प्रियाशू सिंह जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल व अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।