सीतापुर: रील बनाने के चक्कर में खत्म हुआ पूरा परिवार


हरगांव-सीतापुर। लखनऊ-पीलीभीत रेल प्रखंड पर बुधवार सुबह रील बनाने के चक्कर में पूरा परिवार मौत के मुँह में समा गया। हादसे में ट्रेन से कटकर पति, पत्नी तथा ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सीतापुर बार्डर के पास जनपद एवं थाना खीरी से निकली शारदा सहायक ब्रांच नहर के रेलवे पुल संख्या 156, किमी पोल 117 के पास रील बनाते समय पति पत्नी एवं बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गये और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। कस्बा एवं थाना क्षेत्र लहरपुर के मोहल्ला शेखटोला निवासी मोहम्मद अहमद 26 वर्ष पुत्र रहमान अपनी पत्नी नाजमीन 24 वर्ष व पुत्र अर्कम 2.5 वर्ष के साथ थाना क्षेत्र हरगांव के ग्राम क्योंटी कला में मोहर्रम का चालीसवां मेला देखने सोमवार को अपने फूफा रहमत अली पुत्र अब्बास के यहाँ बाइक से आए थे

मंगलवार को मेले के समापन के बाद वह गांव में ही रुक गये तथा बुधवार सुबह लगभग 9 बजे मृतक नहर की तरफ टहलने निकल गये तथा शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर के पुल संख्या 156 के बीचोंबीच पहुंचकर रील बनाने लगे। तभी हरगांव स्टेशन से लखीमपुर की तरफ जाने वाली लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन संख्या 05086 सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर छूटी। लगभग 9.55 पर ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई ट्रेन को देखते ही आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर पति पत्नी अपने बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे दौड़ने लगे और ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस बल व खीरी पुलिस ने तीनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है। मृतक के मामा लहरपुर कस्बे के मोहल्ला काजीटोला निवासी इश्तियाक पुत्र नसीर अहमद ने ओयल चौकी पर तहरीर दे दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू