
सीतापुर। जिस तरह से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा का झंडा लहराया है उसी तरह से एमएलसी पद पर भी भाजपा का कब्जा होगा। जिस विश्वास के साथ भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चैहान को सीतापुर पार्टी ने भेजा है उस विश्वास पर खरा उतर कर दिखाऊंगा और श्री चैहान सिंह को एमएलसी बनाकर सीतापुर की जीत मुख्यमंत्री की झोली में डालूंगा।
भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में की बैठकें
यह बात भाजपा के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने रविवार को विकासखंड ऐलिया तथा महमूदाबाद में एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चैहान के पक्ष में आयोतित प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कही। बताते चलें कि सीतापुर एमएलसी पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। जिसमें भाजपा से पवन सिंह चैहान, सपा से अरूणेश यादव तथा अरूण कुमार निर्दलीय है।
नामांकन पत्र 19 लोगों ने लिया था मगर नामांकन किया चार लोगों ने थे जिसमें से देवशंकर ने आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। इस चुनाव में जिले भर के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, सांसद तथा सभासद वोट डालते है। इन सभी को एकजुट करने तथा भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चैहान के पक्ष में मतदान करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी, विधायक तथा सांसद दिन रात मेहनत कर रहे है।
बैठकों का दौर जारी है। जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा दिन रात ब्लाकों पर प्रधानों समेत अन्य मतदाताओं को लाकर बैठकंे करवाने में जुटे हुए है। वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक मत भाजपा प्रत्याशी को मिले। इसी सिलसिले में भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने रविवार को ब्लाक एलिया तथा महमूदाबाद के ब्लाकों में बैठक की और मौजूद मतदाताओं से अपील की कि वह लोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करे। जिससे पवन सिंह चैहान एमएलसी बन सके।
भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में की बैठकें
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि अगर पवन सिंह चैहान एमएलसी बनते हैं तो जिले की अनेकों समस्याएं निस्तारित होगी। इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चैहान ने भी सभी मतदाताओं से वादा किया कि उन्हें कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। कोई भी समस्या हो उन्हें तत्काल बताए। 24 घंटे उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे।