नैमिषारण्य-सीतापुर। आम जनता का कल्याण ही भाजपा की नीति.रीति रही है ए भाजपा का हर कार्यकर्ता स्वयं में जनता के हर वर्ग की आवाज है आप सभी सरकार की जनहित योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में मदद करने के साथ.साथ संगठन की अखंडता को मजबूती के लिए सतत प्रयत्नशील रहें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीतिक दल या विचारधारा नहीं बल्कि एक समग्र परिवार है और इस परिवार का हर सदस्य अपने आप में महत्वपूर्ण है।
बुधवार से प्रारम्भ हुआ भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर
उपरोक्त सम्बोधन आज प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री जेण्पीण्एसण् राठौर ने नैमिष तीर्थ अंतर्गत बलराम धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन के अंतर्गत आयोजित प्रथम चरण में सभी को संबोधित करते हुए कहीं।
जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी गई पार्टी व देश हित मे कार्य करने की ऊर्जा
इसके बाद द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों ए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में देश व पार्टी हित में समर्पित होकर कार्य करने का उत्साह भरते हुए हमारा विचार परिवार की जानकारी विस्तृत रूप में दी इसी क्रम में तृतीय सत्र में अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा व भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के आदर्श कार्यप्रणाली व राष्ट्रहित में भावी कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया।
पहले दिन सहकारिता मंत्री ने किया शिविर का शुभारंभ
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा विधानपरिषद सदस्य पवन सिंह मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गवए सेवता विधायक ज्ञान तिवारी महोली विधायक शशांक त्रिवेदी बिसवां विधायक निर्मल वर्मा महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय नमिता अवस्थी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।