सीतापुर। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में आज 21.05.2022 दिन शनिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आायेजन में सेफलाइफ फाउण्डेशन की ओर से उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के चालको व बस/ट्रक के चालक व स्वामी तथा टोल प्लाजा खैराबाद के कर्मियों को फस्ट रिस्पाण्डर का ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यषाला के दौरान वाहनों की हुई चेकिंग
एक अन्य कार्यक्रम में उपस्थित 27 महिलाओं को यातायात नियमो के पालन के प्रति जागरूकत करते हुए एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा में महिलाओं की अग्रणीय भूमिका हो सकती है जिस तहर महिलाएं सामाजिव और पारिवारिक संस्कार सिखाती है उस तरह अपने संतान, भाई, बहन, पिता, पति व अन्य लोगो को यातायात नियमो के पालन के संस्कार भी दे सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सड़क सुरक्षा नियमो के पालन की शपथ दिलायी गयी। ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) उदित नारायण व यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई द्वारा शहर के विभिन्न चैराहो व मार्गो पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। जिसमें नो पार्किंग में खड़ी 21 वाहनों का चालान किया गया, टोल प्लाजा खैराबाद स्थित नेशनल हाई-वे के किनारे खड़े 9 ट्रको का चालान किया गया तथा 03 ओवर हाईट/ओवर लोड ट्रको का चालान किया गया तथा 02 बसों व 02 टैम्पो को निरूद्ध किया गया तथा अन्य 10 वाहनों का चालान किया गया।
ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण ने जरूरी पार्किंग नियम के बारे में बताते हुए कहा कि कोशिश करें कि किसी भी वाहन को उस सड़क पर न छोड़े जहां ट्रैफिक चल रहा हो, सड़क पर, ट्रैफिक क्रॉसिंग के पास, मोड़ या गोल चक्कर के पास, हाईवे के किनारे सड़क के समीप कभी भी गाड़ी पार्क न करें।