सीतापुर। जिले भर मेें संचालित स्कूल-कालेजों, कल कारखानों, यांत्रिक प्रतिष्ठानों के साथ राजगीरों के द्वारा देव-शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर जयन्ती हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी। शहर के केशव ग्रीन सिटी में समाजसेवी मुकेश अग्रवाल की अगुवाई में शिव पंचानन राधा केशव दरबार में जयंती के मौके पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर कामगारों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न औचारों की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई। इसके बाद सभी कामगारों को भोजन वितरित किया गया। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्री शुक्ल समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।
वहीं महमूदाबाद के दि किसान सहकारी चीनी मिल के वर्क्स शाप में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर मिल के प्रधान प्रबंधक गुप्तेश्वर शर्मा ने पूजन-अर्चन व हवन किया। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता रोहित शुक्ल, मुख्य रसायन विद् शैलेंद्र गौमत, मुख्य गन्नाधिकारी, ईडीपी प्रदीप मिश्र, सहायक अभियंना राजीव वर्मा, सौरभ गौड़, केमिस्ट मनीष कुमार सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे। जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक में संस्था के प्राचार्य सीपी त्रिपाठी ने अनपे सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हवन-पूजन किया।
सीता इंटर कालेज में कम्प्यूटर कक्ष में डिप्टी मैनेजर आजंनेय आशीष, वागीश दिनकर शिक्षक वीरेंद्र मिश्र, आशीष मौर्य, ओपी पाठक ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन-पूजन किया। सेठ राम गुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईआईटी में भी विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर प्रबंधक विनीता चंद्रा व उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा के द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन सम्पन्न हुआ।
वहीं हरगांव क्षेत्र में जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के वर्कशाप मे मिल के उपाध्यक्ष(तकनीकी) अनिल शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का पूजन, मशीनों का पूजन, तत्पश्चात हवन किया उसके बाद प्रसाद वितरण तथा पूजा में आए हुए समस्त कर्मचारियों तथा अन्य श्रद्धालुओं को खाना खिलाया गया।
पूजन के अवसर पर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एके दीक्षित, अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष(गन्ना) शरद सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष (प्रोडक्शन) प्रमोद कुमार, (वित्त) आनंद गुप्ता, महेश चंद्र भट्ट, देवेन्द्र सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, जेएन सिंह, अरविंद मिश्र, हरीश सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, बीरबल, नितेश अग्रवाल, अशोक मिश्र, ज्ञानेश अवस्थी, मनोज गुर्जर, प्रदीप, गोलू सिंह, तीरथ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।