सीतापुर : महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा योग दिवस

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं हर घर आंगन सप्ताह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस एक महोत्सव के रूप में मनाया जाये। उन्होंने कहा कि हर घर आंगन सप्ताह का आयोजन किया जाये, जिसके लिये एक माहौल पहले से ही बना लिया जाये, जिसके लिये स्वयं सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि योग दिवस एवं हर घर आंगन सप्ताह के आयोजन हेतु प्रशिक्षण दिया जाये ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस का सफल आयोजन करा सके।

15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा योगा सप्ताह

योग प्रशिक्षण हेतु ऐसे लोग शामिल किये जायें, जिनको योग करने में रूचि होे तथा जो सीखना चाहते हो, ऐसे लोगों को प्रशिक्षण दे दिया जाये। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं हर घर आंगन सप्ताह का आयोजन कराया जाये तथा जो भी योग करा रहे हैं उनका एक प्रभारी नियुक्त हो और योग दिवस की फोटो वेबसाइट एवं आयुष कवच पर अपलोड करे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका का निर्देश दिये कि योग दिवस के अवसर पर सभी पार्कों की साफ-सफाई कराते हुये पानी की भी उचित व्यवस्था करने के साथ ही योग दिवस का एक बैनर भी लगवा दिया जाये। योग दिवस का लालबाग पार्क में भी आयोजन कराया जाये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वायब्रेक प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में बच्चों को योग करने हेतु प्रेरित करते हुये वृहद स्तर योग कराया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि जहां-जहां पर योग दिवस का आयोजन किया जाये, वहां पर नशामुक्ति के प्रति सजग रहने के उपाय बतायें ताकि नवयुवकों को नशे की लत से बचाया जा सके। साथ ही यह भी जानकारी दी जाये कि स्वस्थ्य जीवन कैसे जिया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सचान सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें