
भास्कर समाचार सेवा
सभासद ने की पुराने बंद पड़े नालों को खुलवाने की मांग
भास्कर समाचार सेवा
सितारगंज। नगर के जेल कैंप रोड में बने नाले लगभग एक वर्ष से बंद हैं, जिससे नालों का गंदा पानी मेन सड़क पर बह रहा है। जल निकासी के बनाये गये नाले पूरी तरह पट चुके हैं। सभासद रवि रस्तोगी ने जेल कैंप रोड के पुराने बंद पड़े नालों को नगर पालिका से खुलवाने की मांग की है।
जेल कैंप रोड के दोनों तरफ बने नाले 1 वर्ष से अधिक समय से मिट्टी व मलवा से पूरी तरह पट चुके हैं। नाले बंद होने से गंदा पानी मुख्य मार्गों में बहने लगा है। लगातार पानी बहने से मुख्य सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिनमें हर समय गंदा पानी भरा रहने से दुर्गंध का वातावरण फैला है। सड़क से गुजरने वाले राहगीर, दुकानदार इस वजह से नारकीय जीवन जी रहे हैं।
सभासद रवि रस्तोगी ने पालिका ईओ, चेयरमैन को पत्र लिखकर जेल कैंप रोड में एक वर्ष से बंद नालों को खुलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जेल कैंप रोड में जलनिकासी नहीं होने से मार्ग से सटी बस्तियों का पानी सड़कों में बहता है। इस कारण जगह-जगह सड़क में गड्डे हो चुके हैं। इस मार्ग के व्यापारी, परिवार नाले बंद होने से काफी प्रभावित हैं। पूर्व में हुई बारिश के बाद इंटर कॉलेज मैदान के सामने सड़क तालाब बन चुकी थी। उन्होंने जीआइसी के सामने सफाई कर्मियों को जुटाकर उस वक्त जलनिकासी सुनिश्चित कराई थी। गर्मी का मौसम शुरु होने वाले है। ऐसे में यदि जल्द ही पुराने नाले खोलकर जलनिकासी नहीं कराई गई तो मार्ग में दुर्गंध के साथ ही संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहेगा।