बक्सर को हराकर सीवान ने किया ट्राफी पर कब्जा


गोरखपुर। बड़हलगंज के नेशनल इंटर कालेज के मैदान में नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। जिसमें सीवान की टीम ने बक्सर की टीम को 2-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के पहले हाफ में सीवान के पैट्रीक ने 19 वें व 26 वें मिनट में हैट्रीक गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। जो अंत तक कायम रहा। बक्सर के खिलाड़ी कबीर मैन आफ द मैच व सीवान के पैट्रीक मैन आफ द सीरीज रहे। वहीं महिलाओं का मैच छपरा व मऊ के बीच खेला गया। जिसमें छपरा की प्रिती ने लगातार तीन हैट्रीक गोल मारकर अपनी टीम को जीत दर्ज कराई।

  अंत में सपा नेत्री पूनम गुप्ता, मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। निर्णायक एमए खान, खुर्शीद आलम, संतोष, सुरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह व उद्घोषक मुन्ना शाही व वीरेंद्र कुमार रहे।

आयोजक रामनगीना यादव ने आभार व्यक्त किया।
रवींद्र सिंह उज्जैन, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर, श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, डा. रमेश चंद, डा. परमहंस सिंह, इंतियाज अहमद, अमित वशिष्ठ त्रिपाठी, अब्दुल हक, तहसीन, महबूब, बबलू आजाद, सरफराज, मोहम्मद युसूफ, चुन्नू, तीर्थराज, योगेश राय, संतोष, बमबम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें