
गोरखपुर।
बड़हलगंज नेशनल सपोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन का मैच यूनाइटेड क्लब सीवान व एफ सी क्लब लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें सीवान के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 7-1 से बड़ी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
सीवान के खिलाड़ी राहुल ने पहले हॉफ के पहले ही मिनट में पहला गोल दागकर लखनऊ को दबाव में ला दिया। तत्पश्चात राहुल ने ही 14वें मिनट में दूसरा तथा 37वें मिनट में पैट्रिक ने तीसरा गोल दागा। दूसरे हॉफ के 9वें मिनट में पुनः राहुल ने चौथा व 11वें व 20 वें मिनट में पैतृक ने क्रमशः पांचवा व छठवां गोल दागा। फिर खेल के 32वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी आमिर ने सातवां गोल दागकर टीम का खाता खोला। लेकिन पुनः 38वें मिनट में सिवान के खिलाड़ी पैट्रिक ने आठवां गोल दागकर लखनऊ को 7-1 से शिकस्त देकर मैच को जीत लिया। वहीं दूसरा मैच कामख्या क्लब बक्सर व बहराइच के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम मैच के दौरान गोल के लिए मशक्कत करती रही और मैच बराबरी पर टाई रहा।
इससे पूर्व मैच के मुख्य अतिथि गुरुकुल महाविद्यालय के निदेशक विपिन शाही, शिवशंकर यादव आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। अतिथियों ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल से स्थानीय फुटबॉल के खिलाड़ियों में प्रेरणा मिलती है। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सपा नेता सोमनाथ यादव रहें। आयोजन समिति के इम्तियाज अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर व श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, रामनगीना यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर रविन्द्र सिंह उज्जैन, अमित वशिष्ठ त्रिपाठी, तहसीन, बबलू आजाद, मोहम्मद युसूफ, तीर्थराज, योगेश राय, राजेन्द्र मद्धेशिया,चून्नू महबूब, राजेन्द्र मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।











