अमित शुक्ला
शुक्लागंज, उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के परमसुखखेड़ा में मंगलवार देर रात लगभग साढ़े 10 बजे डीजे बजाने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों पक्षो के छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल के पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मारपीट में घायल हुई महिला ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना से मोहल्ले वालों में अफरातफरी मच गई। परमसुखखेड़ा के रहने वाले पन्ना निषाद की बेटी रोशनी की शादी चम्पापुरवा के रहने वाले रिंकू पुत्र बाबूराम से तय हुई थी। रिंकू की बारात मंगलवार को परमसुखखेड़ा गयी थी जहां डीजे बजाने को लेकर देर रात लगभग 11 बजे जनातियो व बारातियों के बीच मारपीट होने लगी।
दोनो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई और लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर जिसको जो मिला वह मारने लगा। मेज कुर्सियां तक पलट दी गयी।
मारपीट में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में दिनेश, घनश्याम, नीरज, गुड्डू, गोमती पत्नी बदलू व गोमती की बेटी नंदनी निवासी परामसुखखेड़ा को गंभीर चोटें आई है। मोहल्ले के लोगो मे अफरातफरी मच गई, लोगो ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची ने दो लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है। मारपीट में घायल हुई महिला ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिनमे अजय, दिनेश, राजेन्द्र, जितेंद्र पुत्रगण रामभरोसे व दिनेश पुत्र स्व बंशी हैं। गंगाघाट पुलिस ने सुनील व राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।