आजमगढ़ में नवनिर्मित इमामबाड़ा गिरा छह मजदूर घायल  

इमामबाड़े का कार्य करा रहा ठेकेदार मौके से फरार 
वरुण सिंह/कलीम आजमी
आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर स्थित शाहमोहम्मदपुर में हो रहे इमामबाड़ा हैदरी का  अर्ध निर्मित छत अचानक गिर जाने से इमामबाड़ा में काम कर रहे छह मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए । घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों ने जनपद के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया है । वहीं इमामबाड़े का कार्य करा रहे ठेकेदार मौके से फरार हो गया है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने के कारण हादसा हुआ है ।  इमामबाड़ा को ठेकेदार द्वारा कार्य करा जा रहा था ।
लोगों के मुताबिक ठेकेदार इमामबाड़े में  घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा था । लोगों के बार बार मना करने के बाद भी ठेकेदार  मान नहीं रहा था । शाम को लगभग  5:00 बजे के करीब  मजदूर इमामबाड़े में काम कर रहे थे अचानक  छत का सिलाप अचानक भरभरा कर गिर । जिससे आधा दर्जन से ऊपर मजदूर घायल हो गए ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक