राजस्थान की एक फैक्ट्री में दो बार डकैती डालने वाले 6 बदमाश 20 किलो चांदी, लाखों की नगदी व अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

अतुल शर्मा
गाजियाबाद:- सिहानी गेट पुलिस ने लुटेरों के एक गैंग के छ्ह लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 20 किलो चांदी व तीन लाख् 60 हजार की नगदी बरामद हुई है। यह चांदी कोई आम चांदी नहीं है। बल्कि यह चांदी एक केमिकल में प्रयोग होने वाली शुद्ध चांदी है। जिसका करीब 70 किलो बरुदा राजस्थान के अलवर से लूटा गया था।
सीओ सेकंड आतिश कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को नरेश अग्रवाल की खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की राजदूत ऑर्गेनिक फैक्ट्री अलवर ( राजस्थान ) में जाल बिछाकर लूटपाट की थी। लुटेरे फैक्ट्री की दीवार से कूदकर अंदर दाखिल हुए, और वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर 70 किलो चांदी और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे। जिस के संबंध में अलवर में मामला दर्ज है। इस फैक्ट्री में डकैती की यह दूसरी वारदात है। राजस्थान पुलिस काफी दिनों से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी । लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुराने बस अड्डे के पास से मिंटू अर्फ देवीलाल निवासी नगला इंचोली मेरठ, दीपक उर्फ कटिया, रोहित, अनिल, मनीष निवासी मोदीनगर, मोहित निवासी बदायूं को गिरफ्तार किया है। इनमें मिंटू गैंग का सरगना है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से पांच चाकू व एक तमंचा भी बरामद किया है।