
भास्कर समाचार सेवा
उदी इटावा। बढ़पुरा थाना क्षेत्र एक गांव निवासी छह वर्षीय मासूम किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपने माता पिता के साथ छह वर्षीय किशोरी उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी रिस्तेदारी में शादी समारोह कार्यक्रम में गई थी। उसी शादी में आये एक युवक ने उस मासूम किशोरी का अपहरण करके कुछ दूरी पर खेत मे ले जाकर उस मासूम के साथ दुष्कर्म कर डाला। मासूम के माता पिता ने शादी के पंडाल में बालिका को ना देख उसकी खोजबीन मे जुट गए। जब किशोरी कही नहीं मिली तो मासूम के पिता ने किशोरी के लापता होने की सूचना बढ़पुरा थाना पुलिस को दी। अपरहण की सूचना सुनते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। और सूचना के आधार पर बढपुरा थाना पुलिस फोर्स के साथ थाना पछांयगाव पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं यह घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। घटना सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, के साथ एसपी सिटी कपिल देव सिंह, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ डब्बू पुत्र रमेश निवासी ग्राम सीतापुरा थाना पछांयगाव को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित मासूम के पिता ने आरोपी के खिलाफ बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। बढपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया।













