हिमाचल में आसमानी कहर! शिमला में बादल फटा, चारों तरफ पानी ने मचाई तबाही, देखें Video

Himachal Pradesh Cloud Burst : हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को जमकर हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। शिमला के रामपुर के पास स्थित जगातखाना क्षेत्र में अचानक बादल फटा, जिससे कई वाहन पानी के सैलाब में बह गए। अब लोग घरों में रहने के लिए बाध्य हो गए हैं। कई इलाकों में तो लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।

शाम 6 बजे के करीब हुई इस प्राकृतिक आपदा के कारण भारी मात्रा में मलबा गिरा, जिससे कई गाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लगभग 10 वाहनों के बहने की संभावना जताई जा रही है। घटना के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। पर्यटकों से होटल में ही रहने और बाहर न निकलने की अपील की गई है।

इसके साथ ही, नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। बहकर आई गाड़ियां सतलुज नदी के किनारे पहुंच गई हैं, जिससे नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को तुरंत अलर्ट कर दिया है और जरूरी सावधानियों बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े : फतेहपुर : ग्रह प्रवेश में वृद्ध ने 7 वर्षीय बच्ची से की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन